निगरानी और प्रसारण

Epoptes

Epoptes एक निगरानी और प्रसारण का साधन है जो पढ़ाने मे शिक्षको की सहायता करता है।

सिर्फ वही उपयोगकर्ता जो “epoptes” समूह से जुड़ा हुआ है epoptes की एप्प्लिकेशन का प्रक्षेपण कर सकता है. देखे उपयोगकर्ता को epoptes समूह मे जोड़े।

पूर्व-कॉन्फ़िगर सारे शिक्षको के खाते पहले से ही Epoptes समूह के सदस्य है. epoptes का प्रयोग करना आत्म स्पष्ट और सहज ज्ञान युक्त है, हालांकि पूर्ण प्रलेखन यहाँ उपलब्ध है।

English-Desktop का प्रयोग करते समय, शिक्षक नीचे दिये अनुसार Epoptes को शुरू कर सकता है :

Alt+F2 -> ltsp-remoteapps epoptes

Epoptes लॉन्चर बनाए

यहाँ दिये गए चरणो की मदद से शिक्षक डेस्कटॉप लॉन्चर बना सकते है जिससे सिर्फ एक क्लिक से Epoptes को शुरू कर सके।

  • डेस्कटॉप पे राइट क्लिक करे और लांचर बनाए... को चुने
  • लांचर बनाए डाइलोग मे निम्न चरणो का पालन करे -
    1. नाम मे Epoptes दर्ज करे
    2. कमांड मे ltsp-remoteapps epoptes दर्ज करे
    3. ठीक दबाये
Monitoring and Broadcasting - Epoptes Launcher

Note

आपको डेस्कटॉप को (F5) दबाकर रिफ्रेश करना होगा ताकि आपको नया बनाया हुआ लॉन्चर दिखे